जमानियां (गाजीपुर)। जम्मू कश्मीर के बैसारन घाटी, पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के खिलाफ अभी भी पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है।
इसी क्रम में बुद्धवार की दोपहर करीब पौने एक बजे जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने अपने समर्थकों के साथ तहसील मुख्यालय के पास एनएच 24 पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा पाकिस्तान का पुतला फूंका।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द कायर आतंकियों को पकड़ कर उन्हें फांसी पर लटकाए और पाकिस्तान को सख्त से सख्त जवाब दे।
उक्त मौके पर भाजपा नेता संतोष वर्मा, राजेंद्र गिरी, बृजेश जायसवाल, अरविंद सिंह, व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता आदि मौजूद रहे।