जमानियां (गाजीपुर)। नगर पालिका प्रशासन द्वारा लगाए गए व्यापार कर के विरोध में रामलीला मैदान पर व्यापारियों व सभासद का क्रमिक धरना व प्रदर्शन दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। इसे लेकर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लोग धरने पर बैठे रहे।
व्यापारियों ने कहा कि यह धरना प्रदर्शन तब तक चलेगा, जब तक व्यापारियों की मांगे पूरी नहीं हो जाती। इस दौरान व्यापारियों के क्रमिक धरने में पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त भी समर्थन में उतर गए और कहा कि नगर पालिका प्रशासन ने व्यापारियों पर कर लगाकर उन्हें ठगने का कार्य किया है।पूर्व अध्यक्ष ने इस कर को लेकर कई जानकरी व नियम संगत नहीं होने का सबूत भी दिखाया।
उक्त मौके पर बृजेश जायसवाल, गणेश शंकर वर्मा, जुगनू जायसवाल, सुरेंद्र चौधरी, शंकर गोस्वामी, मक्खन वर्मा, वीरेंद्र मौर्या आदि मौजूद रहे।