दिलदारनगर (गाजीपुर)। जमानियां रोड स्थित एक लान में मंगलवार को 379 विधानसभा जमानियां के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान भाजपा के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बूथ अध्यक्षों को जीत का मंत्र बताया।
बूथ अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि विचारों पर चलने वाली व किसी भी परिस्थितियों में समझौता न करने वाली देश की एकमात्र पार्टी भाजपा है। जनसंघ से लेकर दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनने में भाजपा ने लंबा सफर तय किया है व कार्यकर्ताओं की कई पीढ़ियां इस काम को करने में खप गई हैं।
कहा कि राहुल गांधी संविधान की किताब लेकर चलते हैं, लेकिन उसे कभी पढ़ते नहीं हैं। राहुल गांधी केवल षडयंत्र कर दलित, पिछड़े एवं आदिवासी समाज का हक व उनका आरक्षण छीनना चाहते हैं।
विशिष्ट अतिथि गुजरात राज्य के पूर्व गृह मंत्री गोवर्धन भाई झापड़िया ने कहा कि गांव, गरीब, युवा व किसान की तस्वीर और तकदीर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण बदली है। पिछले 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर से 5 वें नंबर पर पहुंच गई है। प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का देश बन जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में हरदेव सिंह कुशवाहा, नृपेंद्र उपाध्याय, तारकेश्वर वर्मा, अवधेश सिंह, सदानंद साहू, संजय पासी, लक्ष्मण शर्मा, अमित जायसवाल, दीपक गुप्ता, दिनेश प्रधान, बंटी तिवारी, डॉ. अनिल श्रीवास्तव,उमेश पांडेय, प्रदीप गुप्ता, बाबर खां, अमजद खां, संजीत यादव, अनिल यादव, प्रेम सागर राजभर, आरपी कुशवाहा आदि लोग रहे। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर कुशवाहा ने किया।