जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के करमहरी गांव स्थित बनवासी बस्ती में आजीविका मिशन के तहत हो रहे शेड निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाकर बनवासियों ने निर्माण कार्य को बंद करा दिया।
बुद्धवार को विकास खंड कार्यालय पहुँचे रविन्द्र बनवासी, मेल्हू बनवासी, सुबास बनवासी, दरोगा बनवासी, जमुना बनवासी, मुन्ना बनवासी, महेंद्र बनवासी, सोहदरी देवी, मुराही बनवासी, मीरा बनवासी, आशा देवी, लक्ष्मीना देवी, बाढ़ी बनवासी आदि ने आरोप लगाते हुए बताया कि करमहरी मौजा के बनवासी बस्ती स्थित कुंआ के पास ग्राम प्रधान द्वारा टीन शेड व फर्श का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें दोयम दर्जे का ईंट व अन्य सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसे देख कराये जा रहे निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया है। इसे लेकर आज हम सभी ब्लाक कार्यालय पहुँचे हैं और मानक के अनुरूप निर्माण कार्य कराये जाने की मांग कर रहे हैं।
इस संबंध में बीडीओ यशवंत कुमार ने बताया कि उक्त मामले में बनवासियों से वार्ता की गई है। वार्ता के बाद वे संतुष्ट होकर लौट गये है तथा संबंधित को मानक के अनुरूप निर्माण कार्य कराने के लिए निर्देशित किया गया है।