जमानियां (गाजीपुर)। गायघाट जाने वाले सड़क मार्ग पर मंगलवार की शाम करीब 5 बजे बिहार का रहने वाला 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश और स्थानीय पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ हो गयी। जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गयी और वह घायल हो गया। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक अभईपुर चौकी प्रभारी ओमप्रकाश यादव अपने हमराहियों संग देवढी, धुस्का मोड़ के पास संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक सवार व्यक्ति को रोका गया, तब बाइक सवार द्वारा पुलिस टीम को माँ-बहन की गाली देते हुए जान से मारने की नियति से उनपर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया। जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये। वहीं बाइक सवार बदमाश धुस्का-गायघाट रोड की तरफ तेजी से भागने लगा। जिसका पीछा किया गया और प्रभारी निरीक्षक जमानियां को इस घटना की जानकारी दी। उस वक्त प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव पुलिस बल के साथ तलाशपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे।
सूचना पर दोनो टीमों ने अभईपुर रोड से कट कर गायघाट की तरफ जाने वाली पीच रोड पर भाग रहे बदमाश की घेरबन्दी की गयी। तब उस बदमाश ने अपने आप को दोनों तरफ से घिरा हुआ देखकर बीच सड़क पर गाड़ी छोड़कर सड़क के किनारे बने गड्ढे की आड़ लेकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियति से फायर करने लगा। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी फायरिंग की गयी, जिससे बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गयी और वह घायल होकर गिर पड़ा। जिसे तत्काल इलाज हेतु पीएचसी भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
घायल बदमाश ने अपना नाम अपसार उर्फ अफशर खान पुत्र ईशरारुल खान निवासी डुमरी थाना दूर्गावती जनपद कैमूर बिहार बताया। घटनास्थल से एक तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस तथा 01 TVS Sports बाइक बरामद किया गया।
घटनास्थल पर पहुँचे एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में घायल अभियुक्त 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। जिसपर चंदौली और गाजीपुर जनपद के विभिन्न थानों में गौ तस्करी सहित कई आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज है।