सुशील कुमार
मतसा (गाजीपुर)। श्री शिवपूजन इंटर कॉलेज मलसा के खेल मैदान में मंगलवार को 92 यूपी बटालियन एनसीसी गाजीपुर द्वारा आयोजित संयुक्त प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों को अग्निशमन विभाग द्वारा आग लगने के बाद उसे बुझाने व बचाव के तरीकों को बताया गया।
इस दौरान बताया गया कि आग से घिरे लोगों को कैसे बाहर निकाल कर उन्हें बचाया जाता है। साथ ही आग लगने पर किस प्रकार की आग के लिए कौन सी वस्तु उपयोग में लायी जाती है, इस पर विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान कैंप कमांडेंट कर्नल अजय उनियाल ने कैडेटों को अग्नि शमन विभाग द्वारा बताये गये उपायों को आत्मसात करने की सलाह दी।
फायरिंग रेंज पर प्वाइंट 22 राइफल द्वारा कैडेटों से फायर कराया गया एवं फायरिंग के दौरान आने वाली समस्याओं तथा उन्हें दूर करने के तरीकों के बारे में भी बताया गया। उक्त मौके पर कैप्टन सतीश कुमार राय, कैप्टन आर पी यादव, लेफ्टिनेंट विलोक, प्रथम अधिकारी रामनाथ, सूबेदार मेजर अशोक कुमार, सूबेदार घाले, हवलदार कुल बहादुर इत्यादि उपस्थित रहे।