जमानियां (गाजीपुर)। जमानियां ब्लॉक के किसुनीपुर गांव में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे एक झोपड़ी में अचानक आग लगने से भारी नुकसान हो गया। गांव निवासी प्रेमशंकर राम की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसमें चार बकरियां, तीन बकरे और एक बाइक जलकर राख हो गई।
आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने धुआं और लपटें उठती देख तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस अग्निकांड में प्रेमशंकर राम की झोपड़ी पूरी तरह जल गई, साथ ही पशुओं के चारे के लिए रखा गया 400 आटी पुआल भी राख में तब्दील हो गया। इस घटना से पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश पांडेय ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की। प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने की मांग की गई है।
इस आगलगी की घटना ने प्रेमशंकर राम के परिवार को आर्थिक संकट में डाल दिया है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है, ताकि पीड़ित परिवार को राहत मिल सके।