ऑटो व बाईक की टक्कर में पिता- पुत्र घायल, बाल बाल बची पत्नी

दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के उसिया गांव के खेल मैदान के पास ऑटो और बाइक की जोरदार टक्कर में बाईक सवार पिता व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पत्नी बाल बाल बच गई। घायल पिता व पुत्र का सीएचसी भदौरा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि बिहार के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना के कृपालपुर गांव निवासी संतोष (45), पुत्र आदित्य (15) व पत्नी के संग मां कामख्या धाम से दर्शन कर घर को वापस जा रहे थे। इसी दौरान उसिया गांव के खेल मैदान के पास ऑटो व बाईक भिड़ंत हो गया। जिसमें बाइक चला रहे संतोष और पुत्र आदित्य घायल हो गए।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने 112 पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से घायल पिता व पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को डा. आशीष राय ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया की दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है साथ ही अन्य विधिक कार्यवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *