जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पिता पुत्री के रिश्ते को शर्मशार कर देने वाला एक घटना सामने आया है। एक कलयुगी पिता अपनी ही 11 वर्षीय नाबालिग पुत्री को दो वर्षों तक अपने हवस का शिकार बनाता रहा। बालिका के चाइल्ड लाइन में शिकायत के बाद गाजीपुर से पहुंची टीम ने दुष्कर्मी पिता के खिलाफ पुत्री द्वारा मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पिता को हिरासत में लेकर गुरुवार को न्यायलय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया। वहीं नाबालिग पुत्री का चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया। घटना के प्रकाश में आते ही लोग हैरान हो गए।
क्षेत्र के एक गांव में कलयुगी पिता ने रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी नाबालिग पुत्री को दो वर्षो तक अपने हवस का शिकार बनाता रहा। गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 5 की 11 वर्षीय छात्रा ने अपनी सहेलियों से आप बीती बताई। सहेलियों ने शिक्षिका को पूरी बात बताई तो वह सुनकर अवाक रह गई तथा इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक को दी। प्रधानाध्यापक ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर फोन कर बताया। चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने सूचना का संज्ञान लेकर पुलिस को सूचित कर विद्यालय पहुंची और छात्रा से पूरी जानकारी ली।
छात्रा ने बताया कि मम्मी के घर पर नहीं रहने पर पिता दो वर्षो से लगातार हमारे साथ दुष्कर्म करते रहे तथा किसी को बताने पर मुझे मारने की धमकी देते रहे। उनके डर से यह बात किसी को नहीं बता सकी। पुलिस ने छात्रा के पिता व मां को विद्यालय में बुलाया। सख्ती से पूछताछ करने पर पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया कि पुत्री की तहरीर पर पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।