जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पीड़ित ने एक युवक पर अपनी नाबालिग पुत्री को भगाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पीड़ित पिता ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते 28 अक्टूबर 2023 को उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री दवा लेने के लिए घर से बाहर निकली। लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं आयी। जिसपर हम लोगों ने उसे खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिली। खोजबीन के दौरान ही कुछ दिन बाद पता चला कि मेरी पुत्री को बगल के ही एक गांव का रहने वाला संजय मौर्य नाम का युवक शादी का झांसा देकर मेरी पुत्री को बहला फुसला कर कहीं लेकर चला गया है।
कोतवाली में तहरीर देकर पीड़ित पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई है।