जमानियां (गाजीपुर)। समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के प्रदेश सचिव विजय यादव के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने साधन सहकारी समितियों पर डीएपी खाद की उपलब्धता की मांग को लेकर शनिवार की सुबह 11 बजे एसडीएम अभिषेक कुमार को पत्रक सौंपा।
पत्रक के माध्यम से किसानों ने कहा कि इस समय गेंहू की बुआई का समय चल रहा है, ऐसे में साधन सहकारी समितियों पर डीएपी खाद की उपलब्धता नहीं होने से विधानसभा क्षेत्र के किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। खाद के अभाव में गेहूं की ठीक से बुआई नहीं हो पा रहा है। किसान महंगे दामों पर बाजार से खाद खरीदने को मजबूर हो रहे हैं।
सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव विजय यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के लिए हर सुविधा मुहैया कराने की बात कहती है, लेकिन फसल बुआई के समय में साधन सहकारी समितियों से डीएपी खाद नदारद है। कहीं न कहीं इसमें जिले के आलाधिकारियों की निष्क्रियता है। जिससे किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
एसडीएम अभिषेक कुमार ने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सहकारी समितियों पर डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी।
उक्त मौके पर सपा विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव, रजनीश यादव, तौकीर खान, झिल्लु यादव, संतोष सिंह कुशवाहा, दिनेश यादव, शिव बचन यादव, अमित पांडेय, मनीष यादव, अशोक, काशी आदि किसान मौजूद रहे।