जमानियां (गाजीपुर )। स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के तारनबांध गांव में गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने धान का क्राप कटिंग कराकर धान की उपज के औसत को देखा तथा किसानों को नजदीकी क्रय केंद्र पर धान तौल कराने को कहा।
जिलाधिकारी की मौजूदगी में तारनबांध के किसान राधेश्याम बिंद के खेत में धान की क्राप कटिंग कराई गयी। इस दौरान 43.33 वर्ग मीटर के खेत में क्राप कटिंग कराई गयी। जिसमें तौल के दौरान 32.530 किलोग्राम धान प्राप्त हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों को अपने नजदीकी धान क्रय केंद्रों पर धान बेचने की सलाह दी। जिससे उन्हें अपने धान का उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि किसी भी बिचौलियों के बहकावे न आये और न ही खेतों में पराली जलाये।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी जमानियां अभिषेक कुमार, तहसीलदार रामनरायन वर्मा, अपर सांख्यकीय अधिकारी अनुराग जगत श्रीवास्तव, कानूनगो अजय कुमार यादव, लेखपाल राजकुमार, प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू यादव, एस बी आई इन्श्योरेंस के प्रतिनिधि शैलेन्द्र तिवारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।