सचिव पर डीएपी खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए किसानों ने किया हंगामा

जमानियां (गाजीपुर)। हेतिमपुर गांव स्थित पीसीएफ केंद्र पर   डीएपी खाद नहीं मिलने व केंद्र सचिव पर खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए दर्जनों किसानों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने किसानों की समस्या सुनकर मामले को शांत कराया।

हेतिमपुर गांव में पीसीएफ का केंद्र है। जहां से किसानों को खाद वितरित किया जाता है। इस केंद्र से अगल बगल के करीब दर्जन भर गांव के किसानों को खाद मिलता है। लेकिन गुरुवार की दोपहर बाद डीएपी खाद नहीं मिलने से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और केंद्र सचिव पर खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हंगामा देख सचिव वहां से भाग निकला।

इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने नाराज किसानों से जानकारी लेकर मामले को शांत कराया। किसानों का आरोप है कि तीन चार दिनों से हम लोग खाद के लिए केंद्र पर आ रहे है लेकिन खाद नहीं मिल रहा है। सचिव द्वारा केंद्र के बगल में ही एक आवास से 1400 से 1500 रुपये में रात के पहर प्राइवेट दुकानदारों व बिहार के लोगों को खाद बेचने का कालाबाजारी किया जा रहा है। खाद के लिए पूछने पर बताया जा रहा है कि अभी सर्वर डाउन है। ठीक होने पर खाद मिलेगा।

इस संबंध में एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *