जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के हेतिमपुर स्थित पीसीएफ के गोदाम पर डीएपी खाद लेने के लिए क्षेत्र के किसानों की भीड़ शनिवार की सुबह से ही लग गयी। समिति के सचिव राजेश कुमार गोदाम पर पहुंचे और खाद का वितरण शुरू कर दिए।
लेकिन दोपहर एक बजे कम खाद मिलने को लेकर किसान हल्ला करने लगे। इस पर सचिव ने खाद वितरण बंद कर दिया और कोतवाली पहुंच कर पुलिस बल की मांग किया। कोतवाली से जब पुलिस कर्मी पहुंचे तो किसानों को पूर्व में वितरित टोकन के आधार पर कतार में खड़ा कर खाद का वितरण शुरू किया गया।
वहीं कुछ किसान खाद नहीं मिलने से वह वापस बैरंग लौट गए। किसानों ने आरोप लगाया कि खाद की काला बाजारी होने से यह समस्या हो रही है। रात व भोर के पहर ट्रैक्टर ट्राली में लाद कर खाद बाहर के किसानों को भेजा जा रहा है। ऐसा नहीं कि अधिकारियों को कुछ नहीं मालूम लेकिन वह भी मौन बने हुए हैं।
सचिव राजेश कुमार ने बताया कि किसानों का आरोप बेबुनियाद व गलत है। केंद्र पर कुल 965 बोरी डीएपी खाद आया है। जिसका वितरण किसानों से खतौनी व आधार कार्ड लेकर किया जा रहा है।