जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रोहुणा गांव निवासी 45 वर्षीय बाबूलाल गौड़ की रविवार की दोपहर आकाशीय बिजली लगने से मौत हो गई।
परिजनों ने बताया बाबूलाल गौड़ चमक व गरज के साथ हो रहे बारिश के दौरान खेत में मेड़बंदी कर रहे थे। इसी दौरान आसमान से गिरे बिजली की चपेट में आने से वह झुलस गए। परिजन उन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई।