गाजीपुर। करण्डा थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। करण्डा थाना पुलिस टीम ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 500-500 रुपये के कुल 31 जाली नोट बरामद किए गए हैं। बरामद जाली नोटों की कुल कीमत 15,500 रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई 8 मई 2025 को की गई, जब बड़सरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सचिन सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसकी पहचान संजय वर्मा (42 वर्ष) पुत्र श्याम बिहारी वर्मा, निवासी ग्राम ब्राह्मणपुरा, थाना करण्डा, जनपद गाज़ीपुर के रूप में हुई।
जांच के दौरान संजय वर्मा के कब्जे से 500 रुपये के कुल 31 नकली नोट, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस मामले में करण्डा थाना पर मुकदमा संख्या 072/2025, धारा 179/180 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि यह नकली नोट कहां से आए और इनके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।