शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक किया शोषण, कोर्ट मैरिज के दिन परिवार सहित प्रेमी हुआ फरार

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने बड़ेसर गांव निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक शारीरिक शोषण करने और कोर्ट मैरिज के दिन फरार होने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पवन कुमार पुत्र पप्पू राम, उसकी मां रमावती देवी और पिता पप्पू राम के विरुद्ध स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।

पीड़िता ने तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया कि पवन ने उसे शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक संबंध बनाया। जब परिजनों को पूरे मामले की जानकारी हुई तो 21 अप्रैल को दोनों पक्षों के बीच गांव के संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में समझौता हुआ कि 23 अप्रैल को कोर्ट मैरिज कराई जाएगी। निर्धारित तिथि पर दोनों परिवार स्थानीय तहसील स्थित कोर्ट पहुंचे, लेकिन पवन कुमार फोटो खिंचवाने के बहाने बाहर निकला और अपनी मां व पिता के साथ फरार हो गया।

जब युवती के परिजन स्टूडियो पहुंचे तो पता चला कि वह वहां से भी भाग चुका है। घटना के बाद युवती ने 23 अप्रैल को स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। थक-हार कर उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने जमानियां पुलिस को तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने और उचित कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।

कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़िता ने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी और न्याय की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *