जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ‘मतदान का महत्व’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में ऋतिका पांडेय प्रथम स्थान, काजल शर्मा द्वितीय व सलोनी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
प्राचार्य प्रोफेसर श्रीनिवास सिंह ने कहा कि मतदान हर किसी का अधिकार है। हमें चुनाव के दौरान प्राथमिकता के तौर पर मतदान करना चाहिए। वहीं इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है। सभी को वोट देने का अधिकार है, जिसका अर्थ है कि सभी भारतीय अपनी पसंद के जनप्रतिनिधि के लिए वोट कर सकते हैं।
उक्त कार्यक्रम में आईक्यू एसी प्रभारी प्रो. अरुण कुमार, डॉ. रामलखन यादव, डॉ. कंचन कुमार राय साहित व छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विजय श्याम पांडेय व संचालन एनएसएस पदाधिकारी अभिषेक तिवारी ने किया।