जमानियां (गाजीपुर)। ठंड का मौसम शुरू होते ही क्षेत्र में चोरी की घटनायें भी शुरू हो चुकी है। ताजा मामला ताजपुर मांझा गांव से है, जहां अज्ञात चोरों ने ग्राम सभा के पंचायत भवन में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसे लेकर ग्राम प्रधान सतीश चंद्र सिंह यादव ने रविवार की दोपहर अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
पुलिस को दिए गए तहरीर के माध्यम से उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह ग्राम सभा के पंचायत भवन का ताला व दरवाजा टूटा होने की जानकारी मिली। सूचना पाकर वहां पहुँचा तो देखा कि पंचायत भवन में रखा सभी सरकारी सामानों की चोरी हो चुकी थी।
अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात पंचायत भवन का ताला व दरवाजा तोड़कर कार्यालय व कमरे में रखा सरकारी संपत्ति जैसे इनवर्टर, दो बैट्री, दीवाल फैन, मॉनिटर, प्रिंटर, सीपीयू, यूपीएस, मारफो डिवाइस, लेमिशन मशीन, होम थियटर, की-बोर्ड माउस, सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर, बैग व उसमें रखे समस्त कागजात, 6 कुर्सी, प्रिंटर इंक व काउंटर में रखा 5 हजार 64 रुपये नगदी को चुरा लिया। जिसे लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गयी है।
कोतवाली पुलिस की माने तो चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस गश्त तेज कर दी गई है साथ ही शातिर चोरों व छोटे बड़े अपराधियों पर नजर रखी जा रही है।