जमानियां (गाजीपुर)। नये वर्ष की शुरुआत के साथ ही विद्युत विभाग ने एक बार फिर विद्युत उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना के तहत राहत पहुँचाने का काम किया है। जी हां, विभाग ने एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 से बढ़ाकर 16 जनवरी 2024 तक कर दिया है। जिसका लाभ विद्युत बकायेदारों को भरपूर मिलेगा।
विद्युत वितरण खंड जमानियां के अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार सिंह ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देश पर विभाग ने नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ ही ओटीएस योजना के अंतिम चरण में उपभोक्ताओं की जुटी भीड़ को देखते हुए, किसानों का सीजन एवं जन भावनाओं तथा जनप्रतिनिधियों के मांग का आदर करते हुए ओटीएस योजना को 16 जनवरी 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

बताया कि पूरे प्रदेश में योजना के तहत 31 दिसंबर तक 47 लाख लोगों ने इसका लाभ उठाया है। इसके साथ ही 5100 करोड़ रुपये से ज्यादा राजस्व ऊर्जा विभाग को प्राप्त हुआ है। अधिशासी अभियंता ने हेमंत कुमार सिंह ने लोगों से अपील किया है कि पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ उठाएं।