जमानियां (गाजीपुर)। विद्युत उपभोक्ताओं को एक मुस्त समाधान योजना का लाभ देने के लिए शुक्रवार को विद्युत विभाग द्वारा स्टेशन बाजार क्षेत्र के ग्राम बरुईन में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया और उन्हें जागरूक किया गया।
इस दौरान 36 उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ लेकर 3 लाख 12 हजार 817 रुपया जमा किया तथा 2 लोगों के बिल का संशोधन किया गया। अधिशासी अभियंता गोपीचंद ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं का सरचार्ज माफ किया जा रहा है जिसका लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है।
जेई इंद्रजीत पटेल ने बताया कि 31 दिसंबर को स्टेशन बाजार के उप नगर पालिका कार्यालय में पुनः कैम्प लगाया जाएगा।
इस दौरान ऑपरेटर अनिल कुमार, मीटर रीडर रजनीकांत तिवारी, लाइन मैन गोपाल चौबे, सोनू, हीरा गुप्ता, अशोक पाल, रणधीर सिंह, अशोक यादव, जीवन वर्मा आदि विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।