जमानियां (गाजीपुर)। बड़े बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग इन दिनों कार्रवाई में जुटी हुई है। इसके क्रम में विद्युत वितरण खंड चतुर्थ जमानियां के एसडीओ लोकेश कुमार के नेतृत्व में जेई इंद्रजीत पटेल व नोडल अधिकारी विपिन कुमार ने शुक्रवार की दोपहर स्टेशन बाजार के गांधी चौक, राधा कृष्ण मंदिर मार्ग पर बिजली चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग अभियान के दौरान गलत तरीके से बिजली का उपयोग कर रहे लोगों में हड़कंप मचा रहा। एसडीओ लोकेश कुमार ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान 10 हजार से अधिक 20 बिजली बकायेदारों की बिजली काट दी गई। वहीं बड़े बकायेदारों से 1 लाख 10 हजार रुपए राजस्व की वसूली की गई तथा दो उपभोक्ताओं का विद्युत लोड बढ़ाया गया। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील किया कि बड़े बकायेदार जल्द से जल्द बिल जमा करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मीटर रीडिंग के लिए घर से बाहर मीटर लगवाए।
उक्त मौके पर मीटर रीडर बंटी तिवारी, सजीव खरवार, लाइनमैन सोनू, मुन्ना, मुकेश, आजाद कुशवाहा आदि मौजूद रहे।