जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र में हो रहे लाइन लॉस व बिजली बिल बकाये की वसूली को लेकर बिजली विभाग काफी सख्त हो चुका है और अभियान चला कर बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गया है।
इसी क्रम में विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के उपखंड अधिकारी विजय यादव व अवर अभियंता इंद्रजीत पटेल ने मंगलवार की सुबह 7 बजे विजलेंस टीम के साथ स्टेशन बाजार में बिजली चेकिंग अभियान चलाया। जिससे अवैध तरीके एसी चलाने व बिजली चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान कुछ बकायेदारों की बिजली काट दी गयी तथा कुछ लोगों पर एफआईआर की कार्रवाई भी की गई।
उपखंड अधिकारी विजय यादव ने बताया कि पूर्व में बकायेदारों को बिजली बिल जमा करने की सूचना दी गयी थी, इसके बाद भी उनके द्वारा अभी तक बकाया जमा नहीं किया गया। जिससे उनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया। वहीं बाईपास कनेक्शन से एसी चलाने पर 2 के खिलाफ एफआईआर किया गया।
उन्होंने बताया कि कस्बा व स्टेशन बाजार में अभियान के तहत कुल 12 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया था जिनके द्वारा बकाया जमा करने पर लाइन जोड़ा गया तथा 3 लोगों पर एफआईआर कराया गया साथ ही सुबह सुबह 46 हजार रुपये का बकाया राजस्व भी वसूला गया।