धूमधाम से मनाया गया ईद का पर्व, गले मिलकर दी एक दूसरे को ईद की बधाई

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र में ईद का पर्व गुरुवार की सुबह ईदगाहों में ईद की नमाज अदा कर धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गुरुवार की सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग ईद की तैयारियों में जुटे रहे।

गुरुवार की सुबह नमाज के वक्त नए नए वस्त्रों को पहन कर छोटे, बड़े व बुजुर्ग ईदगाह में पहुँचे। जहां ईद की नमाज पढ़ कर इबादत की। तहसील क्षेत्र के स्टेशन बाजार, नई बाजार, देवैथा, जमानियां कस्बा, मुहम्मदपुर, खिजिरपुर, मथारे, पाह सैयदराजा, दुरहिया, बरुईन, मतसा, फुल्ली आदि स्थानों पर मुस्लिम बंधुओं ने ईद की नमाज अदा की और एक दूसरे के गले मिल कर ईद की बधाई दी।

ईद की नमाज संपन्न होने के बाद लोग अपने पूर्वजों के कब्रगाहों पर जाकर अपने परिवार की सलामती व बरकत की दुआ मांगी। वहीं ईद पर्व को लेकर शान्ति व सुरक्षा व यातयात व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिसकर्मी क्षेत्र में भ्रमण करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *