अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग, गृहस्थी का सामान जल कर हुआ राख

दिलदारनगर (गाजीपुर)। क्षेत्र के उसिया गांव में सुबह के समय एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। झोपड़ी में रहने वाले सुरेंद्र उस समय शौच के लिए गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात कारणों उनके झोपड़ी में आग लग गयी। ग्रामीणों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

बताया जा रहा है कि सुरेंद्र अपनी पत्नी के साथ इसी झोपड़ी में रहकर अपना जीवन यापन करते थे। अब उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं बची है। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान शम्स तबरेज खान और लेखपाल जीतलाल मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान ने पीड़ित परिवार को राशन और कपड़ों के अलावा अन्य जरूरी सामान देकर मदद की।

वहीं लेखपाल जीतलाल ने आग लगने की घटना का जायजा लेकर घटना की रिपोर्ट तहसील के अधिकारियों को सौंप दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *