जमानियां (गाजीपुर)। एनएच 24 के जमानियां गाजीपुर सड़क मार्ग के पटरी किनारे लगे पेड़ कहीं हादसे का कारण न बन जाये। ऐसा इसलिए, क्योंकि जमानियां स्टेशन से गाजीपुर तक एनएच 24 सड़क पटरी के किनारे दोनों तरफ ऐसे दर्जनों पेड़ है जो पूरी तरह से सुख चुके हैं तथा पत्ती विहीन हो चुका है।
इस मार्ग पर हजारों दो पहिया, चार पहिया व भारी वाहन सहित स्कूली बस व साइकिल चालकों का 24 घंटे आना जाना लगा रहता है। पेड़ पूरी तरह से सुख जाने के कारण ये कभी भी सड़क पर गिर सकता है। जिससे हादसा या दुर्घटना होना संभावित प्रतीत हो रहा है।
इस मार्ग प्रतिदिन आने जाने वाले रजनीकांत उपाध्याय, पकंज निगम, अमरदीप, मु. मोईन, संजय, मु. मुमताज, मुन्ना तिवारी आदि राहगीरों ने कहा कि एनएचएआई या वन विभाग द्वारा एनएच 24 सड़क पटरी पर पूरी तरह से सूख चुके ऐसे पेड़ों को चिन्हित कर इन्हें कटवा देना चाहिए। क्योंकि आंधी तूफान या बारिश के कारण ये पेड़ कभी भी एनएच सड़क पर गिर सकते हैं। जिसकी चपेट में आने से बड़ा हादसा या किसी की जान भी जा सकती है।