जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के बड़ेसर नहर मोड़ के पास रविवार की शाम साढ़े छह बजे उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया होता जब नशे में धुत एक ट्रैक्टर चालक ने अनियंत्रित होकर एनएच 24 सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जोरदार टक्कर मार दिया। संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में दुकान पर बैठे लोग बाल बाल बच गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ट्रैक्टर को चौकी ले गयी।
बताया जा रहा है कि चंदौली जनपद के कंजेहरा निवासी जगदीश का ट्रैक्टर महुजी गांव स्थित एक ईंट भट्ठे से ईंट सप्लाई करता है, जिसे स्थानीय क्षेत्र के बड़ेसर गांव का एक मुसहर चलाता है। रविवार की शाम नशे में धुत होकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर एनएच 24 सड़क होते हुए बड़ेसर जा रहा था, तभी वह अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराते हुए नहर के पास स्थित राधेश्याम जायसवाल के दुकान में घुस गया। यह देख वहां अफरा तफरी मच गई। इस घटना में एक तरफ जहां दुकान का टीन शेड और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं दूसरी तरफ दुकान पर बैठे राधेश्याम जायसवाल सहित घर के अन्य परिजन बाल बाल बच गए।
इसी बीच किसी ने ट्रैक्टर चालक को वहां से भगा दिया। दुकानदार राधेश्याम जायसवाल के पुत्र प्रमोद ने घटना की जानकारी चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने घटना की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई के लिए ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी ले गए।
इस संबंध में चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित के तरफ से तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।