ब्लाक कांग्रेस कमेटी की एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान पर सोमवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय जनसंवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद गाजीपुर के पूर्व प्रत्याशी हामिद अली ने कहा कि कार्यकर्ता कांग्रेस की विचारधारा को गांव-गांव में पहुंचा कर भाजपा की जन विरोधी नीतियों को उजागर करने का काम करें।

वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव डॉ.जनक कुशवाहा ने कहा कि इंडिया गठबंधन के माध्यम से 2024 में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता कमर कस के तैयार रहे। भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को खत्म करने की रणनीतियों पर काम कर रही है। जिस तरह से पंजाब और झारखंड में लोकतंत्र को खुलेआम कैमरे के सामने शर्मसार किया गया, वह भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के पन्नो में काला धब्बा से जाना जाएगा। अतः आप सभी लोग लोकतंत्र को बचाने के लिए गांव-गांव में जाकर भाजपा के लोकतंत्र पर प्रहार का पर्दाफाश करें।

वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नसीम अहमद ने कहा कि भाजपा के लोग दलित और पिछड़ों की सुधरती हुई स्थिति को देखकर बेचैन हो रहे हैं। वह चाहते हैं कि दलित और पिछड़ो के बच्चे सदैव गुलामी के जंजीर में जकड़े रहें। पिछड़े और दलितों की लड़ाई कांग्रेस पार्टी सदैव लड़ती रही है और लड़ती रहेगी।

उक्त मौके पर मोहम्मद यूसुफ बसर, मक्खन वर्मा, तसव्वर अंसारी, अरविंद कुशवाहा, कुंदन खरवार, गायत्री देवी, बदन बिंद, धर्मेंद्र कुमार सिंह, शशिकांत श्रीवास्तव, कमला यादव, संतोष गुप्ता, चंद्रमा यादव, संजीव शर्मा, धर्मेंद्र कुशवाहा, बालेश्वर बिन्द, कामता सिंह, प्रवीण खरवार, बदन सिंह, संतोष सिंह यादव, डॉ. रमेश मौर्य, मोहम्मद सिराज, अदालत यादव व रामप्रवेश पांडेय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *