जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के दरौली दिलदारनगर नहर मार्ग पर रविवार की दोपहर अनियंत्रित ऑटो से गिर कर घायल ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक दरौली गांव निवासी 45 वर्षीय महेंद्र राम रविवार की दोपहर करीब 12 बजे अपनी ऑटो लेकर नहर मार्ग होते हुए दिलदारनगर जा रहा था। तभी रास्ते में सामने आ रहे मोटरसाइकिल सवार को बचाने में उनकी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। यह देख राहगीरों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहां सिर व कमर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर पीएचसी पहुँचे परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शाम करीब 4 बजे उनकी मौत हो गयी। पुलिस को सूचना दिये बिना शव लेकर परिजन घर चले गये।
उधर दुर्घटना की सूचना पाकर उपनिरीक्षक अरविंद कुमार ने सोमवार की सुबह मृतक के घर पहुँच कर परिजनों से बात की और शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।