अनियंत्रित पिकअप पलटने से चालक की दबकर हुई मौत

जमानियां (गाजीपुर)। वाराणसी से भैंस बेच कर लौट रहे पिकअप चालक की रविवार की रात चंदौली जनपद के धानापुर क्षेत्र के सकरारी गांव के पास पिकअप वाहन पलट गई, जिसमें दब कर चालक की मौत हो गई। सोमवार की सुबह सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के उमरगंज गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक शिवबचन यादव का 42 वर्षीय पुत्र राकेश यादव रविवार को दिलदारनगर पशु मेले से भैंस खरीद कर अपने पीकअप वाहन से वाराणसी में बेचने के बाद पिकअप चलाकर रात में ही घर वापस जा रहा था, तभी धानापुर के सकरारी तिराहे के पास नींद लगने से पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसमें दबने से उसकी मौत हो गई।

सोमवार की सुबह पांच बजे ग्रामीणों ने एक पिकअप पलटने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची धानापुर पुलिस ने शव को बाहर निकाला और घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर परिजन धानापुर पहुंच गए और चंदौली में हुए पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर घर पहुंचे। पति के शव को देखते ही पत्नी मनोरमा देवी रोने बिलखने लगी।

शव का अंतिम संस्कार सोमवार को दोपहर बाद बलुवा घाट पर किया गया। बताया जा रहा है कि रात करीब एक बजे पत्नी मनोरमा से उसकी बात हुई थी, उस समय वह धानापुर में थे और नींद आने की बात कह रहे थे। राकेश अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गए। मृतक अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। राकेश के असामयिक मौत से परिजनों सहित ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *