जमानियां (गाजीपुर)। संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती सोमवार को स्थानीय क्षेत्र में हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र में एक विशाल जन यात्रा एवं बाइक जुलूस का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2 बजे एनएच 24 स्थित देवरिया गांव के पास डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद एक भव्य बाइक जुलूस निकाला गया, जिसमें युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बाइक सवारों ने “जय भीम”, “जय संविधान” के नारों के साथ पूरे वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
जुलूस देवरिया से शुरू होकर जीवपुर, मतसा, हरपुर, जमानियां कस्बा होते हुए बड़ेसर पहुंचा। वहां भी एनएच 24 पर स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद जुलूस स्टेशन बाजार और बरूइन मोड़ से होते हुए अंबेडकर पार्क, बरूईन पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में मेले का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं रात्रि काल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं जागरण का आयोजन कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस आयोजन में सामाजिक एकता, संविधान के मूल्यों और बाबा साहब के विचारों के प्रचार-प्रसार का संदेश दिया गया। क्षेत्रीय लोगों ने इसे ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बताया।