जमानियां (गाजीपुर)। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मंझरियां गांव में बीते 25 जनवरी को एक मकान में किये गये कब्जा के मामले में शनिवार को स्थानीय तहसील में आयोजित मुख्य समाधान दिवस में दोनों पक्षों को सुना और एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी को 6 फरवरी को दोनों पक्षों को सुनकर विधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
दोनों पक्षों की बातों को सुनने के दौरान उन्होंने कोतवाल श्यामजी यादव से पूछा कि मकान में कब्जा हो गया, आप किस लिए बैठे हैं ? जब किसी मकान को लेकर डिस्प्यूट है तो आपको एसडीएम से बात करनी चाहिए, आपने कैसे डिसाइड कर लिया कि किसे कब्जा दिलाना है? वहीं न्यायिक तहसीलदार राम नारायन वर्मा से पूछा कि आपने किस आधार पर दाखिल खारिज कर दिया ? डीएम के इस सवाल पर दोनों लोग निःशब्द हो गए। इसके बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम को आगामी 6 फरवरी का तारीख देकर दोनों पक्षों व उनके अधिवक्ताओं को सुनकर विधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
बता दें कि बीते 25 जनवरी को कुछ लोगों के द्वारा मकान में जबर्दस्ती घुसकर कब्जा किये जाने के खिलाफ मंझरियां निवासी पीड़ित रामानंद गुप्ता तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान पर 9 दिनों से क्रमिक धरने पर बैठे हुए हैं।