डीएम ने रेवतीपुर व कासिमाबाद बीडीओ का वेतन काटने का दिया निर्देश

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में समस्त विकास खंडो में मिशन कायाकल्य योजनान्तर्गत विद्यालयों में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक दिनांक 22.02.2023 को देर शाम रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी रेवतीपुर एवं कासिमाबाद के अनुपस्थित होने पर वेतन काटने का निर्देश दिया।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने आपरेशन कायाकल्प के तहत सभी 19 कार्य बिन्दुओं से विद्यालयों को संतृप्त किए जाने का निर्देश दिया। इसमें किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की मिशन कायाकल्प योजना में जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारी आपसी समन्वय के साथ बेहतर से बेहतर रूप दें और इसके लिए अपनी पूरी तन्मयता व सक्रियता दिखाएं। उन्होंने कहा कि आपरेशन कायाकल्प मा. मुख्यमंत्री जी के महत्वपूर्ण येाजनाओं में एक है। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि संचालित कायाकल्प योजना में अन्य शेष सभी कार्यों को माह मार्च 2023 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी स्तर पर कोताही व शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कायाकल्प के तहत स्कूलों में टाइल्स, रैंप निर्माण, इंटरलॉकिंग, विद्युतीकरण आदि कार्यों को कराए जाने पर बल दिया।

जिन-जिन विकास खंडों में दिव्यांग शौचालय का निर्माण अधूरा है, उन ग्राम पंचायतो में एक साथ मजदूर लगाकर कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिये। उन्होंने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयों में बने शौचालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। गन्दगी पाये जाने सम्बन्धित प्रधानाचार्य एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *