गाजीपुर। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने एवं निर्वाचन को सकुशल संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने संयुक्त रूप से तहसील सेवराई के विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने दारूल उलूम अहले सुन्नत गौसिया में 07 बूथ, जिसमें 317 से 323 तक, कम्पोजिट विद्यालय बारा में 03 बूथ, जिसमें 14, 15 एवं 16 बूथ एवं कम्पोजिट विद्यालय सेवराई में 08 बूथ, जिसमें 401 से 408 तक बूथो का स्थलीय निरीक्षण किया और सम्बन्धित को आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि कार्य में कोई अंश छुटने न पाये। इसको समयान्तर्गत पूर्ण करा लिया जाय। आने जाने वाली सड़क, टूटी फर्स, को ठीक कराने को कहा। उन्होंने कहा कि बूथो पर जहां मतदान स्थल बनाये गये हैं, वो निर्वाचन आयोग की जो भी गाइड लाईन है, शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी प्रकार से लापरवाही न हो।