जिला पंचायत सदस्य ने क्षेत्रीय पत्रकारों को किया सम्मानित

दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्थानीय बाजार क्षेत्र के बड़ी नहर के पास स्थित एक मैरेज लॉन में शनिवार की शाम सेक्टर भदौरा के जिला पंचायत सदस्य अशोक ‘आशु’ द्वारा होली एवं ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत इफ्तार पार्टी के साथ किया गया। इसके बाद कार्यक्रम के आयोजक जिला पंचायत सदस्य अशोक ‘आशु’ ने उपस्थित सभी क्षेत्रीय पत्रकारों का माल्यार्पण तथा मोमेंटो व वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व समाज के विकास में जितना लोकतंत्र के तीन स्तम्भ विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका का महत्व है, उतना ही महत्व लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाने वाला मीडिया का भी है।

मीडिया समाज का आईना होता है, जिसे देखकर हमें अच्छाई और बुराई का ज्ञान मिलता है। पत्रकार अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन रात देखे बिना हमें घर बैठे घटनाओं दुर्घटनाओं की हर पल खबर देते हैं और अपनी लेखनी से बड़े से बड़े भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं।

कहा कि मेरी दिली ख्वाहिश थी कि मैं अपने क्षेत्र के पत्रकार भाइयों को सम्मानित करूं, आज अपने क्षेत्र के पत्रकार भाइयों को सम्मानित कर मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। वहीं पत्रकार बंधुओं ने भी जिला पंचायत सदस्य अशोक ‘आशु’ के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

उक्त मौके पर विवेक सिंह विक्की, शौकत अली खान, प्रदीप शर्मा, शैलेंद्र चौधरी, आजाद शाह, मारूफ खान, हैदर अली, जफर इकबाल, आजाद कुशवाहा, इन्द्रासन यादव, अजय, बाबर खान, विनय यादव आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *