जमानियां (गाजीपुर)। देवैथा गांव में रविवर को जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 945 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता को तीन ग्रुप में बांटा गया था। जिसमें बालक व बालिका का अलग-अलग ग्रुप बनाया गया था। प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि एसडीएम सेवराई संजय यादव ने विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में ये रहे विजेता –
बालक वर्ग के ग्रुप ए में प्रथम ओम प्रकाश राजभर, द्वितीय शिवम कुमार व तृतीय मनीष कुमार
बालिका वर्ग में प्रथम शिवानी कुमारी, द्वितीय प्रतिभा कुमारी व तृतीय गुड़िया कुमारी
ग्रुप बी बालक वर्ग में प्रथम गुलशन सिंह, द्वितीय संपूर्णानंद राजभर व तृतीय राजकुमार भारती
ग्रुप बी बालिका वर्ग में प्रथम अंशु कुमारी, द्वितीय आकृति यादव व तृतीय सुगंधा कुमारी
ग्रुप सी बालक वर्ग में प्रथम राकेश यादव, द्वितीय पवन कुमार व तृतीय राजू राजभर व बालिका वर्ग में श्वेता कुमारी व आकृति कुमारी रही।
अन्य छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। एसडीएम ने कहा की आयोजन समिति इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन करा कर बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहा है। प्रतिस्पर्धा के दौड़ में बच्चों को प्रतियोगिता प्रतियोगी होना अति आवश्यक है।
कार्यक्रम में राकेश कुमार, नरेन्द्र चौधरी, सुमित एवं अमित प्रजापति, ग्राम प्रधान हाजी गयासुद्दीन खान, अरविंद यादव, सुधीर मौर्या, तौसीफ गोया, खालिद खां आदि मौजूद रहे। संचालन मुस्लिम रजा खां ने किया।