जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील में बहु प्रतीक्षित ग्राम न्यायालय का जिला जज संजय कुमार ने मंगलवार की दोपहर सवा दो बजे संक्षिप्त पूजने के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने ग्राम न्यायालय में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात उन्होंने अमित यादव अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन, एसडीएम अभिषेक कुमार, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता व बार एसोसिएशन जमानियां अध्यक्ष गोरखनाथ के साथ वार्ता की तथा ग्राम न्यायालय के भवनों का निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिये।

ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश अमित यादव ने कहा कि यहां ग्राम न्यायालय के संचालन होने से ग्रामीण व नगर क्षेत्र के लोगों को न्याय के लिए अब काफी सहूलियत होगी। बताया कि 2 वर्ष तक सजा का प्रावधान में सुनवाई व जमानत, अधिकतम 20 हजार रुपये तक चोरी के मुकदमों की सुनवाई व जमानत, मोटर वाहन अधिनियम के मामलों के मुकदमों की सुनवाई व जमानत, सुलह समझौते के मामलों का निस्तारण आदि होगा।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह ने कहा कि आज का दिन जमानियां के लिए काफी ऐतिहासिक दिन है, ग्राम न्यायालय की हमारी वर्षों की मांग आज जाकर पूरी हुई। जिसे लेकर हम अधिवक्ताओं में काफी हर्ष है।
वहीं नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ताओं सहित क्षेत्रीय लोगों की ग्राम न्यायालय की मांग आज पूरी हुई है जो जमानियां के इतिहास में स्वर्णिम दिन है।

उक्त मौके पर एडीजे प्रथम चंद्र प्रकाश तिवारी, अधिवक्ता अशोक कुमार, घनश्याम कुशवाहा, दिग्विजय नाथ तिवारी, अशोक दूबे, फैसल होदा, मेराज हसन, प्रमोद पांडेय, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर वर्मा, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, संजीत यादव, संजय जायसवाल आदि मौजूद रहे।