मतसा (गाजीपुर)। श्री शिवपूजन इंटर कालेज के हरिद्वार स्टेडियम में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 292 के चौथे दिन कैंप कमांडेंट कर्नल अजय उनियाल ने बच्चों में अनुशासन की भावना को प्रेरित करने वाले प्रसंग को साझा किया।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक कैडेट के जीवन में अनुशासन का बहुत अधिक महत्व होता है। अनुशासित रहकर किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। ट्रेनिंग के दौरान बच्चों को ड्रिल मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट एवं फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया। फायरिंग से पहले प्रशिक्षकों के द्वारा फायरिंग की तैयारी के बारे में बताया गया एवं फायरिंग करने के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
उक्त मौके पर कैप्टन आर पी यादव, डॉ. विलोक, सतीश कुमार राय, उदय कुमार, अशोक कुमार, सूबेदार घाले, हवलदार देवेश इत्यादि उपस्थित रहे।