जमानियां (गाजीपुर)। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की तरफ से मंगलवार की सुबह 11 से शाम 4 बजे तक स्थानीय ब्लाक सभागार में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जमानियां, भदौरा व रेवतीपुर ब्लाक से पहुंचे दिव्यागजनों का चिकित्साकीय टीम द्वारा चिन्हांकन किया गया।

इस दौरान करीब 35 दिव्यांगजनों ने कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण जैसे ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, कान की मशीन, वाकर, ब्लाइंड स्टीक, कुष्ठ रोग से हुए दिव्यांग को लेप्रोसी किट करेक्टिव सर्जरी, कृत्रिम हाथ/पैर हेतु आवेदन पत्र दिया।
उक्त मौके पर एडीओ समाज कल्याण जमानियां पीयूष कुमार दुबे, रेवतीपुर के अरविंद गुप्ता, भदौरा के दिव्यांश राय, महिला चिकित्सक डॉ. मनीषा सिंह व विभाग द्वारा नामित अन्य कार्मिक आदि मौजूद रहे।