डीआईजी ने अपराध के प्रति महिलाओं को किया जागरूक

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कस्बा क्षेत्र के एक मैरिज लॉन में पुलिस उपमहानिरीक्षक की उपस्थिति में सोमवार की दोपहर ‘मिशन शक्ति’ के तहत चौपाल का आयोजन किया गया।

चौपाल में अखिलेश कुमार चौरसिया पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा जमानियां तहसील/सर्किल क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों ,गांव की महिलाओं तथा बालिकाओं, एएनएम, आशा कार्यकर्त्री, बीसी सखी तथा थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रहरियों को मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा बच्चियों एवं महिलाओं को उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिस कर्मियों को सूचना देने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने छात्राओं एवं महिलाओं को महिला संबंधित सभी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जैसे 1090,1076,1098, 181,112,102 और 108 के बारे में विस्तार से बताया तथा उन्हें यह भी बताया गया कि इन नंबरों पर आपकी शिकायत सुनने के लिए महिला कर्मी को ही नियुक्त किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित महिलाओं से उनकी विभिन्न समस्याओं को भी सुना गया तथा उसके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके बाद उन्होंने थाना जमानियां का निरीक्षण भी किया।

उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी, एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी, क्षेत्राधिकारी विधि भूषण मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता व जमानियां सर्किल के सभी थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *