ध्रुव कुमार गुप्ता ने किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत किया जनपद का नाम रोशन

दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ में 21 से 25 मार्च तक आयोजित किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर लौटे मिर्चा गांव के ध्रुव कुमार गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया। रविवार को डाउन ब्रह्मपुत्र मेल से लौटने पर स्वजन सहित खेल प्रेमियों ने गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्हें नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान ध्रुव ने अपने पिता को मेडल पहनाकर आशीर्वाद लिया।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का प्रतिनिधित्व करते हुए ध्रुव ने -91 भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके कॉलेज बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन हुआ है। ध्रुव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता और दोस्तों को दिया। उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतना है।

स्वागत समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने ध्रुव की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। अन्य खिलाड़ियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर आरपीएफ निरीक्षक बाल गंगाधर, मुकेश मौर्य, पिंटू यादव, संजीत यादव, सभासद रोहित शर्मा, रामानंद गुप्ता, सुनील गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *