जमानियां (गाजीपुर)। मौनी अमावस्या तिथि पर सैकड़ो श्रद्धालुओं व स्नानार्थियों ने स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई।
मौनी अमावस्या पर स्नान व दान का विशेष महत्व होता है। ठंड होने के बावजूद भी शुक्रवार की भोर से ही क्षेत्र के चक्काबाँध, बलुआ घाट, बड़ेसर घाट व हरपुर गंगा घाट पर स्थानीय नगर व आस पास के ग्रामीण स्नानार्थियों के पहुँचने का सिलसिला घंटों चलता रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मौन होकर गंगा स्नान व दान किया।
शास्त्रों के मुताबिक मौनी अमावस्या के दिन ही ऋषि मनु का जन्म हुआ था। इसलिए इसे मौनी अमावस्या कहते हैं। इस दिन मौन होकर गंगा स्नान व ईश्वर की आराधना व व्रत करने से विशेष पूण्य फल मिलता है।