हनुमान चालीसा पढ़कर श्रद्धालुओं ने मनाया श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव

जमानियां (गाजीपुर)। अयोध्या में हुए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर सोमवार की देर शाम स्टेशन बाजार के गांधी चौक स्थित शिव हनुमान मंदिर में युवाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर उत्सव मनाया और जय श्री राम के जयकारे लगाये।

इस अवसर पर स्थानीय बाजार के युवाओं ने सर्वप्रथम दीपोत्सव के रूप में सैकड़ों दीयों से सीता राम शब्द व धनुष की आकृति बनाई जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। जिसे देख कर नगरवासी काफी प्रसन्न हुए। दीयों से लिखे गए सीता राम ने सबका मन मोह लिया। दीपोत्सव के बाद शिव हनुमान मंदिर परिसर में बैठे बच्चों, महिलाओं सहित दर्जनों युवा श्रद्धालुओं ने आरती संपन्न कर एक स्वर से हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिसे देखने व सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। इसके बाद प्रसाद के रूप में हलवा और लड्डू का वितरण कार्यक्रम का समापन किया गया।

फोटो : दीयों से लिखा गया सीता राम का नाम

इसी क्रम में स्टेशन बाजार के दुर्गा मंदिर, रेलवे स्टेशन परिसर स्थित शिव मंदिर, रामलीला मैदान स्थित हनुमान मंदिर, कस्बा बाजार के दुर्गा मंदिर, बलुआ घाट व हरपुर स्थित परशुराम मंदिर में भी भजन कीर्तन व पूजा पाठ किया गया। उक्त मौके पर मंदिर समिति के सदस्य व नगरवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *