जमानियां (गाजीपुर)। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुद्धवार को स्थानीय कस्बा क्षेत्र के रामलीला मैदान पर आयेंगे। जहां करीब 12:40 बजे वह 75 लोकसभा गाजीपुर के बीजेपी प्रत्याशी पारस नाथ राय के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक उनका हेलीकॉप्टर दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर जमानियां गंगा पुल के पास खेत मे बनाये गए हैलीपेड पर उतरेगा। जहां से वह कार द्वारा सीधे रामलीला मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे और जनसभा को संबोधित करने के बाद 1 बजकर 40 मिनट पर वह चंदौली जनपद के चकिया में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा निकल जाएंगे।