जमानियां (गाजीपुर)। सदर तहसील के करंडा क्षेत्र के लीलापुर गांव में बीते बुद्धवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर 16 वर्षीय किशोर की मौत को लेकर करंडा क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। गुरुवार को जमानियां एसडीएम ज्योति चौरसिया को जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंप कर गंगा पुल पर भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगाए जाने की मांग की है।
जिला पंचायत सदस्य पंकज यादव व बयेपुर प्रधान मनोज यादव ने पत्रक देकर मांग किया कि जमानियां गंगा पुल पर हाई गेज बैरियर लगाकर भारी व ओवरलोड वाहनों के आवागमन पर तत्काल रोक लगाई जाए। चेताया कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाया गया तो चक्का जाम जैसे आंदोलन के लिए विवश होंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल समय में 20 चक्के वाले भारी ट्रेलर जब गांवों से गुजरते हैं, तो बच्चों और राहगीरों की जान हमेशा खतरे में रहती है। ये वाहन मोड़ों पर नियंत्रण नहीं रख पाते, जिससे दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। एसडीएम ने दो दिनों में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर हरिकेश यादव, अनिल मास्टर, रामाशीष यादव, भूपेंद्र नाथ भास्कर, मैनेजर कुमार, चौधरी मुकेश, विनोद सिंह, साबिर हुसैन, सोनू यादव, राज कुमार, लालचंद यादव, अभिषेक आजाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।