जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के लहुवार गांव के निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास सोमवार की सुबह 7 बजे सड़क किनारे नगसर थाना क्षेत्र के अवती गांव निवासी रमाशंकर राम का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई।
मृतक की पत्नी रूखिया देवी ने बताया कि पति ईंट भट्ठा पर मजदूरी करते थे। रविवार की सुबह काम पर चले गए और रात में लौटने की बात कह कर गए। लेकिन रात में घर वह नहीं पहुंचे तो बच्चों को लेकर सोने चली गई। सोमवार के सुबह घर की साफ सफाई कर रही थी तभी पुलिस से सूचना मिली पति का शव मृत अवस्था में लहुवार गांव के निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास सड़क किनारे मिला है। सूचना पाकर थाना पहुंची। रमाशंकर अपने पीछे दो पुत्र कन्हैया (20 वर्ष) व गोलू (10वर्ष) को छोड़ गया।
कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।