सफाई नायक के खिलाफ सभासदों ने ईओ को पत्रक सौप कर की कार्रवाई की मांग

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार के कांशीराम आवास के पास स्थित कान्हा गौशाला में बुद्धवार को वार्ड 22 के सभासद रजनीकांत उपाध्याय द्वारा वीडियो बनाने को लेकर सफाई नायक द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। इसको लेकर विभिन्न वार्डों के सभासद व नगर पालिका कर्मचारी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए कोतवाली पहुंचे। जहां कोतवाल ने दोनों पक्षों से वार्ता किया इसके बाद दोनों पक्षो ने सुलह कर लिया। इसके बाद सभासद प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका कार्यालय पहुंच कर ईओ को पत्रक सौंप कर सफाई नायक को निलंबित करने की मांग की है।

वार्ड नं 22 के सभासद रजनीकांत उपाध्याय का आरोप है कि बुद्धवार की सुबह आठ बजे कान्हा गौशाला में जाकर व्याप्त दुर्व्यस्थाओं का वीडियो बनाने लगा। गौशाला के कार्य का देख रेख करने वाले सफाई नायक रमेश राम ने मुझे वीडियो बनाने से मना किया और मेरे साथ दुर्व्यवहार करते हुए मोबाइल छीन कर फेंक दिया जिससे मोबाइल टूट गया और धक्का देते हुए बाहर निकालने लगा। जिससे क्षुब्ध होकर सफाई नायक के खिलाफ कार्रवाई के लिए मैं अन्य सभासदों के साथ कोतवाली पहुंच गया। कुछ देर बाद सफाई नायक रमेश राम भी पालिका कर्मियों के साथ कोतवाली पहुंच गया।

कोतवाल शायमजी यादव ने दोनों पक्षों से वार्ता किया और वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से सुलह कर लिया। इसके बाद सभासदों का प्रतिनिधिमंडल ईओ से मिलकर प्रकरण की पूरी जानकारी देकर पत्र सौंपा और सफाई नायक को निलंबित करने की मांग की।

इस संबंध में नगर पालिका ईओ संतोष कुमार ने कहा कि सभासद रजनीकांत व सफाई नायक व प्रभारी कान्हा गौशाला रमेश राम द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है। इसकी जांच कराएगी जाएगी। हालांकि कान्हा गौशाला प्रभारी को भी इस कृत्य के लिए फटकार लगाया गया है। दोनों पक्षों ने कोतवाली में सुलह कर लिया है।

उक्त मौके पर सभासद सुरेंद्र चौधरी, मनीष यादव, रोहित शर्मा, सचिन वर्मा, राधेश्याम राम, करीम, राजा, मो. सलीम, बाला चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *