जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार के वार्ड नं 22 के सभासद रजनीकांत उपाध्याय ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए सोमवार को एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी को पत्रक सौंपा है।
पत्रक के माध्यम से सभासद रजनीकांत उपाध्याय ने कहा कि इन दिनों स्टेशन बाजार के विभिन्न वार्डो में बंदरों की संख्या अत्यधिक होने से बंदरों का आतंक मचा हुआ है। हर गली हर मुहल्ले में चारो तरफ बंदरों से नगरवासी परेशान हैं। आये दिन ये बंदर महिलाओं व बच्चों को डरा कर उनका समान छीन ले रहे हैं, विरोध करने पर ये काट कर लोगों को घायल कर दे रहे हैं। जिससे जीवन का खतरा बना हुआ है।
नगरवासियों ने मांग किया है कि वन विभाग द्वारा सभी बंदरों को पकड़वा कर कहीं दूर जंगलों छोड़ दिया जाए।