मतदाता सूची करें दुरुस्त, ताकि निष्पक्ष हो सके चुनाव : मंडलायुक्त

जमानियां (गाजीपुर)। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है। जिसे लेकर विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य काफी तेज गति से चल रहा है। इसी क्रम में मंडलायुक्त वाराणसी कौशल राज शर्मा ने सोमवार को स्थानीय तहसील परिसर स्थित विधानसभा 379 जमानियां के मतदाता पंजीकरण केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

फोटो : एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी से जानकारी लेते मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने ने मतदाता पंजीकरण केंद्र में जाकर एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी से मतदाता सूची पुनरीक्षण की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही पंजीकरण केंद्र में मौजूद 5 बीएलओ के रजिस्टर को बारी बारी देखा।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान ऐसे मतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी वर्ष 2024 को 18 वर्ष पूरा हो रहा है, उनका नाम जोड़ने, विधानसभा मे आने वाले नए मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा मृतक मतदाता व अन्य विधानसभा में रह रहे मतदाताओं व डुप्लीकेट मतदाता का नाम काटने के लिए निर्देशित किया गया है।

साथ ही ऐसे परिवार जिनके सदस्य अलग अलग बूथों पर मतदान करते हैं, उन्हें एक ही बूथ पर सम्मिलित करने तथा दिव्यांगता के प्रकार के हिसाब से उन्हें बूथों पर सुविधा दिलाने के लिए निर्देशित किया। जिससे कि एक साफ सुथरी मतदाता सूची बनाई जा सके और निष्पक्ष तरीके से चुनाव सम्पन्न हो सके।

उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसर दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर 2023 तक है। जिसमें विशेष अभियान 4 नवंबर 5 नवंबर, 25 नवंबर, 26 नवंबर, 2 दिसंबर, 3 दिसंबर को चलाया जाएगा। जिसमें फार्म 6 में नाम जोड़े जाएंगे, फार्म 7 में  आपत्तियां (नाम काटे जाएंगे) प्रारूप 8 में नाम संशोधन किया जाएगा और निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जायेगा।

स्थानीय मतदाता पंजीकरण केंद्र में तैनात कर्मचारियों व बीएलओ की तैयारियों को देख उन्होंने अपनी संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि मतदात सूची की जो तैयारियां यहां देखने को मिली है, अगर इसी तरह की तैयारियां हर विधानसभा में की जाये तो निश्चित रूप से मतदाता सूची में किसी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

उक्त मौके पर एडीएम अरुण कुमार सिंह, जिलाधिकारी चंदौली निखिल टीकाराम फुंडे, तहसीलदार देवेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, सेवराई तहसीलदार रामजी, क्षेत्राधिकारी विधि भूषण मौर्य, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *