जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक से दो पर जाने के लिए रेलवे द्वारा लगभग दो करोड़ की लागत से तीन मीटर चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिज (रैंप) का निर्माण शुरू कर दिया गया। इससे रेल यात्रियों में हर्ष है।
दानापुर डिविजन के स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या एक से दो पर यात्रियों को जाने के लिए पहले फुट ओवर ब्रिज बनाया गया है। लेकिन यात्रियों की सहूलियत के लिए तीन मीटर चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिज (रैंप) के निर्माण के लिए प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी छोर से गड्ढा खोदकर मजदूरों द्वारा नींव बनाया जा रहा है। इस कार्य को करीब चार माह में पूर्ण करना है।
हालांकि नगर के डॉ. वीएस पांडेय, गणेश ,संजीत यादव, कार्तिकेय, पंकज निगम, राकेश जायसवाल, सोहन प्रजापति आदि लोगों की मांग है की इस नये फुट ओवर ब्रिज को स्टेशन के दोनों सरकुलेटिंग एरिया की ओर बढ़ाया जाय ताकि यात्रियों के साथ ही स्थानीय नगरवासियों स्टेशन के बाहर दोनों तरफ जाने में सहूलियत मिल सके।